भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्म उत्सव पर जमकर बरसा फूल, भक्त हुए भाव-विभोर

पवित्रता के साथ प्रतीक्षा के बाद कंस कारागार में हुआ प्रभु का प्राकट्य
अखिलेश कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
कटरा बाजार, गोंडा।विकासखंड कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत
चुरा मुर्रा पृथ्वी पुरवा महादेव भवन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस के सांयकाल बेला में कथा व्यास महंत शिव बक्स मिश्रा जी महाराज ने मुख्य यजमान केसरी कुमार पांडे पत्नी शिव कुमारी जी के द्वारा कथा का आयोजन किया गया । यह कथा 22 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक भंडारे के साथ संपन्न होगी । महाराज जी के द्वारा सभी श्रोताओं को भगवान श्री कृष्ण जन्म की क कथा सुनाते हुए बताया कि हमें अनीति, कदाचार से दूर रहते हुए भगवान श्री कृष्ण के भक्ति में तत्पर का होकर अपने जीवन को सुलभ बनाने न के लिए हमेशा भजन के माध्यम से ने संलग्न रहना चाहिए।
जब तक प्रभु का प्राकट्य अपने इस शरीर रूपी गेह में हो जाएगा। तब तक प्रयत्नशील रह करके तीन सूत्रों का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि भगवान के प्राकट्य में भगवान विष्णु के कई अवतारों का भी वर्णन की कथा महाराज जी के द्वारा सभी श्रोताओं को सुनाया गया।
पात्रता, पवित्रता और प्रतीक्षा की आवश्यकता होती है। जब यह तीनों गुण प्राप्त हो जाएंगे तो निश्चित ही भगवान का प्रकट होगा। जैसे देवकी और वसुदेव ने पृष्नि गर्भा और सुतपा के रुप में सर्वप्रथम तपस्या किया। दूसरी तरफ कंश के अत्याचार से पृथ्वी दुःखी होकर गौ रूप में व्याकुलता से देवताओं से प्रार्थना की पृथ्वी की करुण पुकार सुनकर आकाशवाणी हुई धीरज रखो शीघ्र ही वसुदेव और देवकी के गर्भ से कंश कारागार में
अवतार ग्रहण कर आपके दुखों की निवृत्ति करूंगा। उधर समय पश्चात वसुदेव और देवकी को पात्रता मिली और फिर पवित्रता अपनाते हुए किसी प्रकार से अनैतिकता से दूर रहकर जीवन का सेवन करते हुए प्रतीक्षा की तब भगवान श्री हरि का कृष्ण रूप में प्राकट्य हुवा। इन्ही सूत्रों के साथ हमे भी अपने जीवन और संसार का साम्यकता के साथ सेवन करना चाहिए। तभी इस शरीर का कल्याण होगा। भगवान जन्म के अवसर पर मौजूद सैकड़ो भक्तों ने सरस कथा का आनन्द लेते हुए जमकर नृत्य किया। इस मौके पर कथा के मुख्य आयोजक त्रिवेनी प्रसाद मिश्रा, डॉ. शिव कुमार द्विवेदी (एडवोकेट)
शेष नारायण मिश्रा (प्रधान), राम निराले तिवारी, डॉ० प्रदीप द्विवेदी, शिव कुमार मिश्रा (छोटकऊ) कृष्ण कुमार द्विवेदी (कोटेदार) अनिल द्विवेदी (पत्रकार) राजेश द्विवेदी, प्रहलाद पाण्डेय, लवकुश पाण्डेय, रामजनक पाण्डेय, राहुल द्विवेदी (एडवोकेट) डॉ चंद्रशेखर पांडे पूर्व प्रधान चुरा मुर्रा , बजरंगी पांडे पत्रकार,
सुरेश चन्द्र पाण्डेय (कोटेदार), राम केवल पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, हृदय नारायण पाण्डेय (प्रधानाध्यापक) राकेश चन्द्र पाण्डेय, माता फेर पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, गगनदीप पाण्डेय, रोहित पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय, मोहित पाण्डेय, संजय पाण्डेय, रामबाबू पाण्डेय, शिवांश पाण्डेय (सूरज), नरसिंह पाण्डेय, जित पाण्डेय, आदित्य पाण्डेय, मुरली पाण्डेय, अंश तिवारी, अभि, रूदा, मोकक्ष एवं समस्त पाण्डेय परिवार
कृष्ण यदुवंश मणि पाण्डेय (मालिक) राम राकेश मणि पाण्डेय (दद्दन) चिंता मणि पाण्डेय( बब्बू ), उदय प्रकाश पांडे रज्जू आदि लोगों के सहयोग से कथा महादेव भवन पृथ्वीपुर में संपन्न हो रही है तथा क्षेत्र के सैकड़ो लोग कथा का श्रवण कर आनंद उठा रहे हैं।