उत्तर प्रदेशसीतापुर

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में जोड़ो ने एक दूसरे को बनाया अपना जीवन साथी

रिपोर्ट सनोज मिश्रा

अटरिया/सीतापुर। कस्बे के गांधी महाविद्यालय के पड़ाव मैदान पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के आयोजन में नवविवाहित जोड़ों ने एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुनकर माला पहनाई।पड़ाव मैदान पर आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में कुल 276 नव विवाहित जोड़ों ने शादी की रस्में पूरी कर एक दूसरे के साथ रहकर जीवन बिताने का संकल्प लिया।विवाह समारोह में गोंदलामऊ ब्लाक के 40,कसमंडा के 43,महमूदाबाद के 62,मिश्रिख के 24,पहला के 39,परसेंडी के 16,सिधौली के 44,नगर पंचायत सिधौली के 5 व नगर पंचायत खैराबाद के 3 जोड़ों की शादी रस्में पूर्ण की गई।सभी नव विवाहित जोड़ों को 10 हजार नकद धनराशि,35 हजार कन्या के खाते में,विधवा, परित्यक्ता,तलाकशुदा को धनराशि 5 हजार व खाते में 40 हजार की धनराशि सरकार की ओर से प्रदान की गई।सामूहिक विवाह में पहुंचे भाजपा विधायक मनीष रावत ने कहा कि सरकार की ओर से निर्धन कन्याओं के विवाह हेतु कल्याणकारी योजना है जिसका सभी को लाभ मिल रहा है।इस दौरान ब्लाक प्रमुख रामबख्श रावत,एमएलसी पवन सिंह चौहान,जिला समाज क्लायं अधिकारी हर्ष मवांर, एडीओ समाज कल्याण शुभम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button