उत्तर प्रदेशगोण्डा

कड़ाके की ठंड में पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार पण्डित सिंह की स्मृतिशेष जन्म जयंती समारोह में उमड़ा जन सैलाब

इंडियन आइडियल गर्ल राधा श्रीवास्तव ने अपने लोकगीत के माध्यम से बनाई अपनी अलग पहचान

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोंडा। समाजवादी पार्टी के कद्दावार नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री “स्मृतिशेष विनोद कुमार पण्डित सिंह जी” के जन्म-जयन्ती समारोह कार्यक्रम में कड़ाके की ठण्ड के बावजूद हजारों समर्थकों ने उन्हें याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया मंगलवार को होटल सूरज कॉन्टिनेंटल में आयोजित अमरत्व परम्परा के तहत आयोजित कार्यक्रम में मशहूर अवधी गायिका नेहा सिंह राठौर, इन्डियन आइडियल गर्ल राधा श्रीवास्तव, भोजपुरी बाल कलाकार आर्यन बाबू के अलावा सुवंश मिलेनियम पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये

जन्म-जयन्ती कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता विरोधी दल “माता प्रसाद पाण्डेय जी” ने स्मृतिशेष पण्डित सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि पण्डित सिंह जिले के ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के नेता थे उनकी कार्यशैली और बोलने के अंदाज से लोग प्रभावित होते थे उनके न रहने पर पार्टी को बहुत बड़ा नुक्सान पहुंचा है उन्होंने कहा कि पण्डित सिंह ने मण्डल में समाजवादी पार्टी को बेहद मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया, उनके न रहने पर जिसे संभालना हम सबकी जिम्मेदारी है इस मोके पर कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सपा नेता सूरज सिंह नेता विरोधी दल को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया

इस मौके पर पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, राकेश कुमार वर्मा पूर्व मंत्री, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय, पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, डॉ० अभिषेक सिंह, पूर्व एम०एल०सी० रणविजय सिंह, पूर्व एम०एल०सी० महफूज खां, जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन, संजय विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख महेश सिंह पूर्व प्रमुख नरेंद्र सिंह एवं डॉ अभिषेक सिंह चंदू ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button