अयोध्याउत्तर प्रदेश

एमएससी परीक्षा में सचलदल ने एक परीक्षार्थी को नकल करते धरा

अवध विवि की सेमेस्टर परीक्षा में 70871 के सापेक्ष 1526 अनुपस्थित

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक, परास्नातक व स्नातक वोकेशनल, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा में शुक्रवार को 70871 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1526 अनुपस्थित रहे। विवि की प्रथम पाली की परीक्षा में 11336, द्वितीय पाली में 22749, तृतीय पाली में 36786 में से क्रमशः 519, 473 व 534 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस तीन पालियों की परीक्षा में 33086 छात्र व 37785 छात्राओं के सापेक्ष 1001 छात्र एवं 525 छात्राएं अनुपस्थित रही। दूसरी ओर प्रथम पाली में सचलदल की सघन तलाशी में उर्मिला महाविद्यालय, अयोध्या में एमएससी जन्तु विज्ञान प्रथम सेमेस्टर के द्वितीय प्रशन-पत्र में एक परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। इस छात्र पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि शासन के मंशानुरूप नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों पर औचक निरीक्षण किया गया जिसमें एक परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए धरा गया। आज की परीक्षा में 70871 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1526 अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button