मध्यान्ह भोजन योजना के नाम पर खुली लूट, कही अधिकारियों के सह पर तो नही हो रहा खेल

बलराम मौर्य / बालजी हिन्दी दैनिक
हैदरगंज, अयोध्या। परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों के मध्यान भोजन पर शिक्षक डाका डाल रहे हैं। जिसके चलते कई महीनो से बच्चें दूध के लिए तरस रहे है। मामला शिक्षा क्षेत्र तारुन अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय गरौली का है। बुधवार को पड़ताल के दौरान यहां कक्षा 1 से 8 तक 250 बच्चे विद्यालय पंजीकरण के अनुसार पंजीकृत हैं। जिसमें मौके पर 80 बच्चे की उपस्थिति रही। पूछताछ के दौरान मौजूद बच्चों ने बताया कि मिली तहरी में केवल चावल की ही मात्रा दिखाई दी। उसमें पड़ने वाला अन्य सामग्री गायब रहा। वही दो महीनों के करीब पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मिलने वाला दूध नसीब ही नहीं हुआ है। विद्यालय परिसर में चारों ओर गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ था। शौचालय से बू आ रही थी। छात्र-छात्राएं इधर-उधर जमीनों पर बैठकर विद्यालय प्रांगण में खाना खा रहे थे। मौके पर प्रदीप कुमार वर्मा, सुमित सिंह, ज्योति, आलोक इत्यादि शिक्षक उपस्थिति रहे। लेकिन अनुदेशक शिवचरन नदारद रहे। विद्यालय में रंग रोगन का अभाव था। इंचार्ज प्रधानाध्यापक बहुरूपी ने बताया कि एक महीना से लगभग बच्चों को दूध नहीं मिला है। प्रयास में लगे हैं जल्द दूध उपलब्ध हो जाएगा। धन के अभाव में विद्यालय का रंग रोगन नहीं हो पाया है। खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत कुमार ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि बच्चों को दूध नहीं मिल रहा है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।