प्री पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में दोनों पालियों में 960 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 242 ने छोड़ी परीक्षा

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा सम्पन्न
अशोक कुमार वर्मा / बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच भारती इंटर कॉलेज तेंदुवा माफी में पीसीएस प्री परीक्षा प्रथम पाली सकुशल हुई संपन्न। दूसरी पाली की परीक्षा हुई शुरू। निर्देशों के अनुक्रम में समय अवधि से 45 मिनट पहले ही मुख्य द्वार हुआ बंद। प्रथम पाली में 480 के सापेक्ष 238 अभ्यर्थी ही हुए परीक्षा में शामिल। दूसरी पाली में भी 480 के सापेक्ष 234 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा। 242 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा। बीकापुर के परीक्षा केंद्र के आसपास प्रशासन की चप्पे चप्पे पर अधिकारियों की पैनी नजर रही। स्टेटिक मजिस्ट्रेट रामखेलावन ने बताया कि रविवार को आयोजित प्री पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में दोनों पालियों में 960 अभ्यर्थियों शामिल होना था लेकिन 242 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल नही हुए। परीक्षा प्रवेश से लेकर सम्पन्न होने तक स्थानीय प्रशासन समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात दिखे। जिससे प्री पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया।