उत्तर प्रदेशसीतापुर
भीषण शीत लहर में बिसवां नगर के प्रथम नागरिक ने बांटा गरीबों में कम्बल
दैनिक बाल जी
आशीष त्रिपाठी
जनपद सीतापुर के बिसवा नगर के प्रथम नागरिक पालिकाध्यक्ष पुष्पू जायसवाल ने नगर की पांच नंबर टंकी पर गरीबों को निःशुल्क कम्बल वितरण का कार्यक्रम विगत कई दिनों से कर रहे है। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि हमारे द्वारा आए दिन गरीबों मजलूमों को निःशुल्क मदद की जाती है हमारी संस्था के द्वारा भूखों को खाना,बीमारों को इलाज,गरीबों को निशुल्क शिक्षा दिलाना जैसे अनेकों नेक काम किए जाते है।गत वर्षों से गरीबों के लिए अनेकों कार्यक्रम पालिकाध्यक्ष द्वारा किए जा रहे है। इस मौके पर क्षेत्र के सम्मानित व वरिष्ठ व्यक्ति उपस्थित रहे।