सदर विधायक व डीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ दन्त चिकित्सा इकाई और सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/44348c63-f8ab-4f54-82d9-54e962158859.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
उरई(जालौन)। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिला खनिज न्यास निधि से दन्त चिकित्सा इकाई और एम. एन. सी. यू. के सौंदर्यकरण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर छत को सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए एस्टीमेट बनाकर कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, परिसर में मिट्टी भराव कर समतलीकरण करने, बाउंड्री वॉल एवं नाले का निर्माण भी सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि अस्पताल परिसर की स्थिति और बेहतर हो सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इन निर्देशों के पालन हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया। इस कार्य से न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा, बल्कि मरीजों को बेहतर उपचार का माहौल भी मिलेगा। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों का विकास समाज की समृद्धि में अहम योगदान निभाता है और यह कदम उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। लोकार्पण से क्षेत्रवासियों को स्वच्छ और समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी, जो उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मददगार साबित होंगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।