उत्तर प्रदेशगोण्डा

*पं0 अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर उत्कृष्ट फाउंडेशन कार्यालय का उद्धघाटन

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती के अवसर पर कस्बा के खरगूपुर रोड स्थित उत्कर्ष फाऊंडेशन कार्यालय में क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी, पूर्व प्रधानाचार्य एमएलके पीजी कॉलेज ड डॉ.ओपी मिश्रा व भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर बम-बम समेत अन्य के द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके बाद अतिथियों ने फीता काटकर उत्कर्ष फाउंडेशन के कार्यालय का उद्घाटन किया। डॉ.ओपी मिश्रा गुरुजी ने अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को बताया कि उन्होने राजनीति, साहित्य और समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उनके भाषण, लिखी गयी कविताएं, उनके प्रेरक विचार हमेशा अपनी मौजूदगी का एहसास कराते रहते हैं। विधायक विनय द्विवेदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जननेता ही नहीं बल्कि एक प्रखर वक्ता और ओजस्वी कवि भी थे। उनकी कविताओं में गहरी देशभक्ति, मानवता और समाज की सच्चाई का दर्शन होता है। उनकी कविताओं ने न केवल लोगों को जागरूक किया, बल्कि उन्हें एक नई दिशा भी दी। कार्यक्रम में सुरेश नारायण पांडेय, डॉ रामानंद तिवारी, राजेश दुबे, नरेंद्र मिश्रा, महेंद्र जैन, राकेश चतुर्वेदी, कपिलेश्वर शुक्ला, बजरंगी तिवारी, अनिल दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button