लहरपुर सीएचसी में पोषण पुनर्वास केंद्र (मिनी एनआरसी) का उद्घाटन

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवस्थापित पोषण पुनर्वास केंद्र (मिनी एनआरसी) का शुभारंभ जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। यह केंद्र कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित होगा। ग्रामीण स्तर से रेफर किए गए बच्चों को यहां बेहतर चिकित्सा सुविधाएं, पोषणयुक्त आहार और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। आंगनवाड़ी केंद्रों से चयनित बच्चों को मिनी एनआरसी में रखकर उनकी देखरेख की जाएगी।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार से कार्मिकों की जानकारी प्राप्त कर नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गाजर क्षेत्र को इस सीएचसी से जोड़ने तथा अन्य आवश्यक आधारभूत सुविधाएं जैसे स्वच्छ पेयजल, बिजली, बाल चिकित्सा उपकरण और प्रशिक्षित स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह केंद्र 0 से 5 वर्ष तक के गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए संचालित किया जाएगा, जहां बच्चों के साथ उनकी माताओं को भी आवश्यक परामर्श व पोषण शिक्षा दी जाएगी। केंद्र में कुल 10 बेड की व्यवस्था की गई है, जिन पर बच्चों को आवश्यकतानुसार भर्ती कर इलाज दिया जाएगा।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुएं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह पहल कुपोषण की रोकथाम में मील का पत्थर साबित होगी।