दाे दिवसीय विश्वविद्यालयी खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
प्रयागराज-05.12.2024
बीके यादव/बालजी दैनिक
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में दाे दिवसीय विश्वविद्यालयी खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्राे. राेहित रमेश एवं प्रतिकुलपति डॉ. एस.सी. तिवारी ने किया।
इस अवसर पर आयाेजित कार्यक्रम को सम्बाेधित करते हुए कुलपति प्राे. राेहित रमेश ने अपने सम्बाेधन में कहा कि खेल-कूद छात्राें काे शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं। प्रति कुलपति डॉ. एस.सी. तिवारी ने कहा कि खेल-कूद हमारे दैनिक जीवन का अंग हैं। इनसे छात्राें में एक नई ऊर्जा का संचार हाेता है। इस अवसर पर संयाेजक स्पाेर्टस डॉ. हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि दाे दिवसीय इस प्रतियाेगिता में एथलेटिक्स, भाला फेंक, चक्का फेंक, हैमर थ्राे का आयाेजन किया गया है।
प्रथम दिन की प्रतियाेगिता में साै मीटर दाैड़ (महिला वर्ग) में स्वाँति धनकर, जेवलिन थ्राे में विकास यादव, गाेला फेंक में रूद्र नारायण पाण्डेय, जेवलिन थ्राे महिला वर्ग में जान्हवी सिंह, गाेला फेंक महिला वर्ग में प्रगति सिंह, दाे साै मीटर दाैड़ में शालिनी सिंह, पुरुष वर्ग में हारुन तथा पांँच साै मीटर दाैड़ में दूधनाथ प्रथम रहे।