उत्तर प्रदेशलखनऊ

पंचायती राज दिवस के मौके पर अटल बिहारी वाजपेई सभागार का लोकार्पण का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ…….

मुख्य अतथि वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह ने फीता काटकर किया लोकार्पण……

मोहनलालगंज। लखनऊ, पंचायती राज दिवस के मौके पर मोहनलालगंज विकास‑खंड कार्यालय परिसर में भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी सभागार का लोकार्पण एवं सौंदर्यीकरण‑उद्घाटन भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह ने फीता काट कर सभागार जनता को समर्पित किया, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ल ‘बिंदेश्वरी’ ने की।
क्षेत्र पंचायत निधि से ₹48 लाख की लागत से सभागार का नवीनीकरण 78 ग्राम पंचायतों में 727 वाटर कूलर स्थापित; शेष कार्य प्रगति पर
स्वयं सहायता समूहों की 25 महिलाओं को प्रशस्ति‑पत्र वितरित सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास” के मंत्र के साथ विकास योजनाओं का संकल्प लिया।मुख्य अतिथि नीरज सिंह ने अटल जी के आदर्शों को याद करते हुए कहा, “यह सभागार ग्रामीण लोकतंत्र को सशक्त करने का केन्द्र बनेगा।”
ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ल ने भरोसा दिलाया कि “हर ग्राम पंचायत तक स्वच्छ जल और आवश्यक ढाँचा पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है।विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक अमरेश रावत, पूर्व विधायक चंद्रा रावत और प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ‘बबलू’ ने डिजिटल ग्राम सचिवालय, महिला उद्यमिता और पारदर्शी पंचायत शासन पर बल दिया।स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही ग्राम प्रधान शैलेन्द्र पाल दयालपुर सुरेश कुमार गढ़ी मेंहदौली के विपिन कुमार निगोहा के अभयकांत दीक्षित करण‑बिंदेश्वरी समेत क्षेत्र पंचायत सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।खंड विकास अधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव एवं एडीओ पंचायत अशोक यादव ने बताया कि अगला लक्ष्य डिजिटल लाइब्रेरी, वर्षा‑जल संचयन इकाइयाँ और दिव्यांग‑अनुकूल पंचायत भवन विकसित करना है।समारोह के समापन पर संयुक्त संकल्प लिया गया कि “ग्राम स्वराज” की भावना के अनुरूप सभी परियोजनाएँ समयबद्ध पूरी की जाएँगी। कार्यक्रम पश्चात सामूहिक भंडारे में सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button