अम्बाला छावनी: लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को हरियाणा के श्रम ,ऊर्जा ,परिवहन मंत्री अनिल विज के करकमलों द्वारा लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल के सूत्रधार स्वर्गीय ए डी जैन की पुण्य स्मृति में आचार्य श्री108 विद्यासागर जी महाराज नवनिर्मित भवन का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अनिल विज का स्वागत दिगंबर जैन सभा रजिस्टर्ड, अंबाला छावनी के प्रधान वी के जैन , सभा के अन्य गण मान्य सदस्यों एवं दोनों विद्यालयों की प्रधानाचार्यों ने किया । सर्वप्रथम कैबिनेट मंत्री अनिल विज के कर कमलों द्वारा आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज नूतन भवन का लोकार्पण किया गया। विद्यालय के बैग पाइपर बैंड की अगुवानी के साथ मंत्री अनिल विज को समारोह सभागार में ले जाया गया। सभागार के द्वार पर भारतीय परंपरा के अनुसार मुख्य अतिथि के मस्तक पर तिलक लगाकर उन्हें सभागार के भीतर लाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ णमोकार मंत्र द्वारा किया गया, तत्पश्चात मुख्यातिथि के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन की विधि संपन्न हुई। इसके बाद श्री दिगंबर जैन सभा, अंबाला छावनी के प्रधान वीके जैन ने बहुत ही भावपूर्ण शब्दों द्वारा मंत्री विज का सभागार में अभिनंदन किया एवं समिति के अन्य सदस्यों के साथ मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ, स्मृति चिह्न एवं दुशाला भेंट कर सम्मानित किया।
इसके बाद प्रधान वी के जैन लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जिनमें कि भारत वंदना, भांगड़ा , हरियाणवी नृत्य एवं समूह स्वागत गान की प्रस्तुति द्वारा सभागार में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। इस रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के पश्चात मुख्य अतिथि मंत्री अनिल विज ने सभा में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित किया और कहा कि श्री दिगंबर जैन सभा एवं इनके द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान हमारे देश की युवा पीढ़ी का सर्वांगीण विकास कर , न केवल उन्हें सुदृढ़ नींव प्रदान कर रहे हैं बल्कि इनके द्वारा प्रसारित शिक्षाएं शहर में संस्कृति, अध्यात्म और शांतिमय वातावरण बनाए रखने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसीलिए उन्होंने श्री दिगंबर जैन सभा रजिस्टर्ड अंबाला छावनी के सभी सदस्यों का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद भी प्रकट किया।
मंत्री जी के अत्यंत व्यस्ततम दिनचर्या के बावजूद भी सम्मान समारोह में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद देते हुए श्री दिगंबर जैन सभा (रजिस्टर्ड) , अंबाला छावनी के प्रधान वी के जैन ने कहा कि अनिल विज जी की लगातार सातवीं जीत शहर और राज्य के प्रति उनकी निष्ठा, कर्तव्य परायणता और कठोर परिश्रम की परिचायक है । माननीय मंत्री महोदय विचार को साकार करने वाले युग पुरुष एवं राज्य के गौरव हैं। ये वह सोना हैं, जो बार-बार चोट लगने से अधिक विस्तार पाता है और इसीलिए इस सोने की चमक संपूर्ण राज्य को चकाचौंध कर रही है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान एवं जलपान की व्यवस्था के साथ हुआ।