शिक्षकों के बिना अधूरी शिक्षा व्यवस्था : विधायक तेज प्रताप सिंह यादव और एमएलसी मुकुल यादव

,उमाकांत बाथम संवाददाता मैनपुरी
करहल के ग्राम सिंहपुर में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक तेज प्रताप सिंह यादव ने शिक्षकों का माल्यार्पण एवं शाल भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर शिक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षकों की भर्ती में रुचि नहीं ले रही है, जिससे सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी हो गई है।
सरकार पर लगाए आरोप
विधायक तेज प्रताप सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं, लेकिन सरकार नई भर्तियां करने के बजाय उन्हें लटकाने का काम कर रही है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी विभाग में भर्ती हो, उसे लटकाना ही इस सरकार की पहचान बन गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षक किसी भी विद्यालय की रीढ़ की हड्डी होते हैं और उनके बिना शिक्षा व्यवस्था का संचालन सुचारू रूप से नहीं हो सकता। यदि विद्यालयों में शिक्षक ही नहीं होंगे तो विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा।
शिक्षकों से की यह अपील
विधायक ने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ करें। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना ही शिक्षक का असली धर्म है। उन्होंने कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है और वे आने वाली पीढ़ी को दिशा देने का काम करते हैं।
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य
इस अवसर पर एमएलसी मुकुल यादव ने भी शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों की भूमिका पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान समाज के उत्थान का प्रतीक है और उनकी भूमिका को कभी भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अवनीश यादव एवं समाजवादी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।