बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान – राम शिला पटेल

प्रदेश अध्यक्ष विधि मंच अपना दल कमेरा वादी ने गाधी पार्क पर अपना दल कमेरा वादी ने किया धरना प्रदर्शन
अशोक कुमार वर्मा / बालजी दैनिक
अयोध्या। अपना दल कमेरा वादी जिला इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा डा.अंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को गाधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। धरना प्रदर्शन के दौरान राम शिला पटेल प्रदेश अध्यक्ष विधि मंच अपना दल कमेरा वादी ने कहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पिछड़ों गरीबों दलितों के अधिकार के लिए संघर्ष किया और महिलाओं को पढ़ने के लिए अधिकार दिया ऐसे महापुरुष के खिलाफ देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा टिप्पणी करना बर्दाश्त के बाहर है। श्री पटेल ने कहा कि भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने जान बूझकर संविधान शिल्पी विश्व रत्न डा.बाबा साहेब अम्बेडकर की घोर निंदा किए हैं। जिससे विश्व भर के अम्बेडकर अनुयाइयो की भावनाओं को चकनाचूर कर दिया है। सभी लोगों ने एक स्वर में मांग किया कि गृहमंत्री अमित शाह को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने की प्रधानमंत्री से मांग किया। धरना प्रदर्शन में रामशिला पटेल प्रदेश अधक्ष विधि मंच अपना दल कमेरा वादी, , बृजनाथ पटेल उर्फ मुखिया , स्वामीनाथ पटेल , दयाराम वर्मा जिला उपाध्यक्ष , भागीरथी वर्मा ,विनायक पटेल रामसागर पटेल , अशोक कुमार पटेल,आशीष पटेल, विक्रम पटेल, सुनील पटेल आदि संबोधित करते हुए कहा कि बाबा भीमरावअंबेडकर जो संविधान की रचना की ऐसे महापुरुषों के खिलाफ कोई भी टिप्पणी करेगा उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन में राजपाल पटेल, अनिल वर्मा, अरुण पटेल, प्रवीद् पटेल, धर्मपाल पटेल, नंदन पटेल, राममूर्ति वर्मा, राजित राम वर्मा, मनीष प्रजापति,आदि दर्जनों पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे।