इण्डियन एशोसिएशन आफ लायर्स की बैठक विभिन्न मुद्दों को लेकर सम्पन्न

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। शुक्रवार को इण्डियन एशोसिएशन आफ लायर्स जनपद गोण्डा की बैठक सिविल बार एसोसिएशन में विभिन्न मुद्दों को लेकर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी, संचालन महामंत्री गौतम प्रसाद पाल ने किया। बैठक में दीवानी न्यायालय में व्याप्त गंदगी की तत्काल सफाई कराने, वादकारियों व अधिवक्ताओं के लिए कैंटीन चालू करने, अधिवक्ताओं वादकारियों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए एम्बुलेंस की सुविधा तथा कलेक्ट्रेट परिसर में शौंचालय आदि के व्यवस्था हेतु जनपद न्यायधीश और जिलाधिकारी को आगामी 7 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार को को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक में संगठन के प्रान्तीय महामंत्री सुरेश चन्द्र त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य दीनानाथ त्रिपाठी, अरूण कुमार गौतम, विजय प्रकाश त्रिपाठी, राम बुझारत द्विवेदी, धीरेन्द्र मिश्र, प्रभात शुक्ल, मृत्युंजय शुक्ल, राहुल त्रिपाठी व अन्य अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे।