भारतीय बौद्ध महासभा ने धूम धाम से मनाया 75 वॉ संविधान दिवस
बालजी दैनिक
अयोध्या l भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश (पंजी0) शाखा अयोध्या के तत्वाधान में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धा से नमन किया गया। इसी क्रम में प्रातः 8-00 बजे महासभा के सदस्यों द्वारा कचहरी परिसर स्थित बाबासाहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।और शाम को महासभा कार्यालय स्थित डॉ आंबेडकर पार्क गौतम बुद्ध मार्ग भीखी का पुरवा शंकरगढ़ में एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें महासभा के अतिरिक्त अनेको धम्म बन्धुओ ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बुद्ध वंदना , त्रिशरण और पंचशील ग्रहण करने के पश्चात उपास्थित लोगो ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये । महासभा के संरक्षक लल्लन प्रसाद अम्बेश ने संविधान की हमारे लिये महत्ता को विस्तार से बताया । उन्होंने संविधान बनाते समय बाबासाहब द्वारा किये गए त्याग और परिश्रम के बारे में भी बताया।अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने संविधान की उपयोगिता को बताते हुए प्रत्येक घर मे संविधान रखने की अपील भी किया। इस अवसर पर अजय कुमार, दीपक प्रशांत,आर0 डी0 बौद्ध,बासुदेव गौतम,रमेश कुमार,शोभाराम , इंजी0 कृष्ण चंद्र भारती, रवि प्रशांत आदि लोग उपस्थित रहे।