अयोध्याउत्तर प्रदेश

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की हुई मासिक पंचायत

तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह को दिया 07 बिंदु पर ज्ञापन

हरिश्चन्द्र मौर्या/बालजी हिन्दी दैनिक
सोहावल, अयोध्या। सोमवार भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत कर 7 बिंदु का ज्ञापन तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह को सौपा, सोहावल तहसील क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशु हिंसक सांडों द्वारा आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं कई लोगों की जान भी चली गई हैं ईशान की फसल को भी चौपट कर रहे हैं पकड़वाकर गौशाला भिजवाया जाए, सोहावल तहसील के किसी भी कोर्ट में दाखिल खारिज रजिस्टर्ड वसीयत एक आपत्ति की दरखास्त पर वर्षों तक तारीख दी जाती है मुकदमे में वादियो को वर्षों तक दौड़ाया जाता है जल्द निस्तारण कराया जाए जिससे जनता को समय से न्याय मिल सके, मीरपुर कांटा में अधूरी माइनर बनी है किसानों को काफी दिक्कत है माइनर पूरी बनवाई जाए, सोहावल तहसील परिसर में करोड़ों की लागत से बनी अधूरी पानी की टंकी को गर्मी क्यों देखते हुए संचालित कराई जाए सोहावल विद्युत विभाग उपभोक्ता को फाइनल बिल के बाद भारी भरकम बिल आ रहा है और तमाम उपभोक्ता का डबल बिल आ रहा है तत्काल सही कराया जाए, छूटे हुए पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड बनाया जाए पंचायत में प्रमुख रूप से वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद तहसीलदार सोहावल प्रदीप कुमार सिंह को बताया कि किसान समस्याओं का ज्ञापन बार-बार दिया जाता है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है तहसीलदार महोदय ने आश्वासन दिया कि किसान समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द कर दिया जाएगा पंचायत में प्रमुख रूप से जवाहरलाल तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष राम अभिलाष यादव महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्य राकेश वर्मा,आसमा नीशा मुर्तजा अली, मिर्जा कमरू जमा लाजवती दादा काशीराम, मंगरु दादा विनता देवी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button