अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराया इंडियन गैस कैप्सूल ,बाल बाल बचे राहगीर व वाहन
हरिश्चन्द्र मौर्य /बालजी दैनिक
सोहावल अयोध्या l रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग बरई खुर्द के सामने गोरखपुर से गुजरात जा रहा इंडियन गैस कैप्सूल तीव्र गति वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर को रौदता हुआ लखनऊ गोरखपुर रोड पर पलट गया। गैस वाहन के पलटने की सूचना मिलते ही दलबल के,साथ चौकी प्रभारी एस पी सिंह पहुंचे। गैस विहीन वाहन की जानकारी तथा अयोध्या से लखनऊ तथा लखनऊ से,अयोध्या जाने वाले किसी अन्य वाहन का बचाव होने से राहत महसूस की। प्रत्यक्ष दर्शी रजनीश सिंह, रिशू सिह ,सुनील सिह आदि अनुसार चालक का नशे मे होने तथा अचानक डिवाइडर की तीव्र गति से निकलता देख दोनो ओर के वाहन चालको,ने अपना वाहन पहले ही रोक दिया था। जिससे पलटने के दौरान अन्य वाहन चपेट मे आने से बच गये।इस बाबत मे चौकी प्रभारी ने बताया कि वाहन संख्या एन एल01एन1632 का चालक रुहला थाना मोहमदाबाद फर्रुखाबाद निवासी चालक भगत सिंह पुत्र देव नरायण सिंह गोरखपुर से गैस खाली कर कांडला गुजरात जा रहा था।चालक का नशे मे होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। चालक को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है।