उत्तर प्रदेश
भारत सरकार किसानो पर अत्याचार करना बंद करें आंख और कान खोल ले
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
भारतीय सिख संगठन जिल अध्यक्ष गुरुपाल सिंह ने कहा की 23 दिन से सरदार जगदीश सिंह दलेवाल जी लेकिन भारत सरकार कान में हुई डाले हुए बैठी हुई है मोटे मोटे काले शीशे ना तो उसको कुछ दिखाई पड़ रहा है ना कुछ सुनाई पड़ रहा है
किसान हाथ में झंडा लेकर निकले थे जैसे की भारत सरकार कहती थी कि पैदल किसान जा सकते हैं पैदल किसानों के ऊपर आंसू गैस के गोले दागे गए किसान तो दिल्ली अपनी मांगों को लेकर जरहे थे लेकिन हरियाणा सरकार ने गोले दागे किसानों के ऊपर अत्याचार करना बंद करें नहीं तो यूपी के किसान भी हाथ में झंडा और डंडा लेकर दिल्ली की तरफ रवाना होंग तो इस जन सैलाब को नहीं सरकार रोक पाएगी प्रधानमंत्री जी से विनती है कि किसानों को बुलाकर अपने साथ बैठक कर उनकी मांगों को मान लिया जाए किसान इस देश का अन्नदात है