भारत का परम वैभव ही भाजपा की प्राथमिकता राजेश शुक्ला

वीरेश शुक्ला
दैनिक बाल जी
सीतापुर – भारत का वैभव दुनिया में बढ़े जन जन की उन्नति हो सब सुखी हो सब निरोग रहे इस लक्ष्य के साथ भारतीय जनता पार्टी कार्य कर रही है । उक्त उदगार भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने महोली में प्रथम आगमन पर अपने अभिनंदन समारोह में प्रकट किया । इस अवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा ही देश के विकास में रुचि रखती है अन्य पार्टियां देश में जनता को आपस में बांट कर सत्ता सुख भोगना चाहती है भाजपा ही जनता की सच्ची हितैषी है । जिला महामंत्री रोहित सिंह जिला उपाध्यक्ष नैमिष रत्न तिवारी मंडल अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव जय प्रकाश त्रिपाठी शिव प्रताप सिंह युवा मोर्चा के महामंत्री तरुण शुक्ला किसान मोर्चा के महामंत्री वीरेश शुक्ला अजय प्रताप सिंह कल्याण सिंह रामाश्रय गुप्ता , हरीश पटेल विशाखा विश्वास सहित अनेक प्रधान बूथ अध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे । मंच संचालन तरुण शुक्ला जिला महामंत्री युवा मोर्चा सीतापुर के द्वारा किया गया ।