उत्पाती बंदरो के आतंक से इंदिरानगर वासी परेशान
माधौगण (जालौन)। स्थानीय नगर के मोहल्ला इंदिरानगर में भारी संख्या में उत्पाती बंदरों के आतंक के कारण नागरिकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले वासियों के मुताबिक उत्पाती बंदरों के हिंसक हो जाने से बच्चों का घर से निकलना दुश्वार हो चुका है।
मालूम हो कि कालपी के 25 वार्डों में ही उत्पाती बंदरों की संख्या बढ़ गई है, प्रशासन के द्वारा बंदरों को पकड़ने के लिए कभी भी कोई कार्रवाई न होने से दिन पर दिन तादाद में बढ़ोतरी हो रही है। मुख्य बाजार टरननगंज, रेलवे स्टेशन तथा इंदिरा नगर में उत्पाती बंदर सड़कों तक में कब्जा जमाए हुए हैं। इंदिरा नगर को सिविल लाइन के नाम से चर्चित एरिया अधिवक्ताओं तथा शासकीय कर्मचारियों का आवास हैं। अपूर्व शरद श्रीवास्तव एडवोकेट, कौशलेंद्र सिंह, शिवम पाल एडवोकेट, सूरज सिंह एडवोकेट, मलखान सिंह पाल पूर्व ब्लॉक प्रमुख, अमर सिंह निषाद एडवोकेट, रविंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट, देवेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट आदि के आवास बने हुए हैं। अपूर्व शरद श्रीवास्तव एडवोकेट अपनी बस्ती की पीड़ा बताते हुए कहते हैं कि अभी तक उत्पाती बंदर घरों की छतों में विचरण करते रहते थे लेकिन अब सड़कों में भी जमघट लगाकर बंदरों के द्वारा उत्पात किया जा रहा है। बच्चों तथा महिलाओं का मोहल्ले में रहना मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है की उत्पाती बंदरों पर नियंत्रण करने के लिए अभियान चलाया जाए।