उत्तर प्रदेश

कृषि यंत्र के ई-लाटरी की सूचना

अयोध्या l वित्तीय वर्ष 2024-25 में सब मिशन आन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन (एस0एम0ए0एम0) योजना एवम यंत्रीकरण की अन्य योजनाओ के अंतर्गत रु०10000/- से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्र / कृषि रक्षा उपकरण, जैसे कस्टम हायरिंग सेंटर, हाई टेक हव फार कस्टम हायरिंग सेंटर, ब्रेसिंग फ्लोर, स्माल गोदाम, रोटावेटर, मल्टीक्राप थ्रेसर आदि की ई-लाटरी जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में अनुमोदनोपरान्त दिनांक 14.11.2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में समय 12.00 बजे से किया जाना निर्धारित है। कृपया ई-लाटरी में ससमय से अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने का कष्ट करे उक्त जानकारी उप निदेशक कृषि अयोध्या मण्डल ने दिया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button