बिजली बिल बकायादारों को ओटीएस योजना की दी जानकारी
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। बिजली के बकाया बिलों की वसूली के लिए इन दिनों विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने के लिए एकमुश्त राशि जमा करने के साथ-साथ किस्तों में भी भुगतान की सुविधा दी जा रही है। योजना के तहत उपभोक्ताओं को सरचार्ज में भी छूट मिल रही है। इटियाथोक पावर हाउस के अवर अभियंता अजय गुप्ता ने बताया की जारी अभियान के तहत अबतक लगभग 1100 ओटीएस हुए और करीब 90 लाख रूपये की राजस्व वसूली हुई। क्षेत्र मे 20 हजार 198 उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है जो ओटीएस का लाभ ले सकते है। जेई ने कहा की बिल बकाया होने पर 860 डिस्कनेक्शन अब तक किये गए है। साथ ही करीब 45 मीटर बदले गए और 160 बिल संसोधन हुए। पिछले दो माह मे अनेक जगह कनेक्शन धारको के लोड बढ़ायें गए और सामान्य कनेक्शन को कमर्शियल मे परिवर्तित किया गया, जिनकी संख्या कुल मिलाकर करीब 100 के आस पास रही। इनमे दूकान और घर के कनेक्शन शामिल रहे।