उत्तर प्रदेशबरेली

इनरव्हील साउथ की मेंबर्स ने मनाई हसबैंड नाइट

बरेली। इनर व्हील क्लब बरेली साउथ के द्वारा हस्बैंड नाइट का आयोजन एग्जीक्यूटिव क्लब में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें इनर व्हील सदस्यों के पतियों को सादर आमंत्रित किया गया था। इस आयोजन की थीम रेट्रो थी। जिसमें सब सदस्याऐ बड़े सुंदर परिधानों में सज-संवर कर आई थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ वन मंत्री डॉ अरुण कुमार जी के द्वारा किया गया। इस अवसरपर उन्होंने कहा कि इनर व्हील क्लब बरेली साउथ बरेली ही नहीं अपितु आसपास के भी शहरों में एक अग्रणी क्लब है उन्होंने कहा की जब पोलियो की दवा पिलाने के लिए गांव-गांव जाते थे तो उनके साथ इनर व्हील साउथ की सदस्याऐ भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ जाती थी और गांव वालोंके बच्चों को दवा पिलाने के लिए समझाती थी।

साथही इस अवसर पर क्लब की चार्टर अध्यक्ष डॉ कंवल मेहरा, चार्टर मेंबर्स तथा क्लब के पूर्व अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया। पीडीसी, पीएटी डॉ कंवल मेहरा ने बताया कि इनर व्हील साउथ समाज सेवा के कार्यों में हमेशा से अग्रणी रहा है इस बार बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन भी लगवाई गई है।

पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रेनू अग्रवाल ने कहा कि इस क्लब को एक बट वृक्ष की तरह बनाने में सभी का योगदान रहा है।
मंच का संचालन ममता तनेजा तथा शिवानी जैन के द्वारा बड़ी खूबसूरती से किया गया।
क्लब अध्यक्ष रूबी तनेजा के द्वारा कार्यक्रम को बहुत ही व्यवस्थित तरीके से तैयार किया गया ।
सचिव मनीषा मेहरा ,निधि अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, प्रसून अग्रवाल, प्रीती जिंदल ,स्वीटी मित्तल, नीना टंडन, रोशनी अग्रवाल, अर्चना मलिक, स्वस्ति जायसवाल, नीता अग्रवाल, मनीषा पांडे, रंजना ठाकुर, भावना अग्रवाल आदि का पूर्ण सहयोग रहा ।
हसबैंड नाइट में रवि प्रकाश अग्रवाल, डॉक्टर रवि मेहरा, अप्रूव गुप्ता, राजीव तनेजा, अजय जसोरिया, अशोक ठाकुर, अनूप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, पंकज जैन, संजय अग्रवाल , संजीव खंडेलवाल, संदीप मेहरा मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button