उत्तर प्रदेशप्रयागराज

02 वर्षीय बच्चे को अपराधी के चंगुल से ढॅूढ निकालने पर, महानिरीक्षक/रेल सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे द्वारा जवानों को किया सम्मानित

प्रयागराज 29.10.2024
बीके यादव/ बालजी दैनिक

02 वर्षीय बच्चे को उसके मां-बाप को सकुशल सुपुर्द किया गया है। बच्चे को सकुशल बरामद कराने व अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली टीम में रेल सुरक्षा बल थाना-प्रयागराज के निरीक्षक एस0के0 सिंह सहायक उप निरीक्षक बृजमोहन, सहायक उप निरीक्षक उमेश कुमार सरोज, हे०का० राकेश शुक्ला, हे०का० गौतम चौधरी, थाना जीआरपी प्रयागराज से उ०नि० राजवीर यादव, हे०का० नदीम अहमद व का० राणा राजवेन्द्र सिंह को महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल प्रयागराज द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।। भविष्य में भी इस प्रकार के प्रकरणों मे संवेदनशीलता के साथ कार्य करते रहने बाबत दिशा-निर्देशित किया गया।

ज्ञात हो की दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को भिंड मध्य प्रदेश की रहने वाली एक महिला पूजा पत्नी सोनू उम्र 25 वर्ष अपने 02 वर्ष के बच्चे एवं पिता भगवान सिंह व माता मुन्नी व दो भाइयो के साथ संगम स्नान के पश्चात प्रयागराज जंक्शन आए थे। रात लगभग 02.00 बजे यह सभी लोग रेलवे स्टेशन प्रयागराज जंक्शन के पैसेंजर हाल में आकर लेट गए और नींद लग गई। इसी दौरान उनका 02 वर्ष का बच्चा इशिकांत अचानक गायब हो गया, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट जीआरपी प्रयागराज द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 0440/24 दिनांक 12 अक्टूबर 2024 समय 23.25 बजे भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है तथा घटना के सम्बन्ध में तत्काल रेल सुरक्षा बल व जीआरपी के आस-पास के थानों को सूचना दी गयी। सिविल पुलिस थाना विंध्याचल को डायल 112 पर बच्चे के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई और सूचना के आधार पर उनके द्वारा तत्काल बच्चे को बरामद किया गया। सूचना पर विंध्याचल थाना पहुंचकर उक्त बच्चे को रेल सुरक्षा बल व जी आर पी प्रयागराज टीम द्वारा अपने कब्जे में लिया तथा आरोपी का हुलिया व फोटो के आधार पर दिनाक 13 अक्टूबर 2024 को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया।

अपहरणकर्ता द्वारा पूछने पर अपना नाम नरेश पुत्र पुलई उम्र 45 वर्ष निवासी शिवपुर थाना विंध्याचल जिला मिर्जापुर बताया तथा बच्चे को अपने पास रखने का लालच आने पर बिना किसी को कुछ बताये बच्चे को उठाकर छिपाते हुए अपने घर लाया था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button