थाना समाधान दिवस में मोतीगंज प्रभारी निरीक्षक ने की सुनवाई
19 प्रार्थना पत्रों में दो का हुआ निस्तारण, मजिस्ट्रेट के न आने से निराश हुए फरियादी
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। शनिवार को मोतीगंज थाना परिसर समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक अनीता यादव ने की। इस मौके पर राजस्व विभाग से नामित मजिस्ट्रेट के न पहुंचने से तमाम फरियादी निराश दिखाई दिए।
शनिवार को मोतीगंज थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल 19 प्रार्थना पत्र आए जिसमें मौके पर ही राजस्व निरीक्षक मलारी मोहम्मद अकलीम व थाने की प्रभारी निरीक्षक अनीता यादव द्वारा दो मामले का निस्तारण करा दिया गया। किसी मजिस्ट्रेट के न पहुंचने से समाधान दिवस फीका रहा। हालांकि इंस्पेक्टर अनीता यादव ने अपने स्तर से दो मामलों को निस्तारित कराया। शेष मामलों में टीम गठित कर तीन दिन के अंदर पीड़ितों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामभवन पासवान, चौकी प्रभारी कहोबा वीरेन्द्र शुक्ल, उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, हेड मोहर्रिर राम प्रकाश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।