रिक्त पदों को भरने की जगह मुख्यमंत्री अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं -कांग्रेस

प्रयागराज १०मार्च
बीके यादव/ बालजी दैनिक
प्रयागराज महानगर कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतियोगी छात्रों पर कुम्भ में मोटी कमाई करने के बयान की निंदा करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा ।
ज्ञात हो कि एक टीवी चैनल पर उन्होंने प्रयागराज के प्रतियोगी छात्रों पर महाकुम्भ के दौरान बड़े पैमाने पर कमाई किये जाने के संबंधी बयान दिया था । कांग्रेस महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन द्वारा ज्ञापन में कहा गया कि हम मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए यह बताना चाहते हैं कि अगर 4 लाख प्रतियोगी छात्रों ने महाकुंभ में बाइक चलाकर नई बाइक का पूरा खर्चा अगर निकलता है तो इससे लगभग 40 अरब होता है लगता है इस समय मुख्यमंत्री जी का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है प्रदेश के छात्र – नौजवान लम्बे समय से खाली पड़े पदों पर भर्ती न निकलने से परेशान और निराश हैं । उत्तरप्रदेश में बेरोजगारी अपने चरम पर है । ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा मुख्य सवालों से मुंह चुराते हुए ऐसी बे – सिर पैर की बात करना प्रतियोगी छात्रों का अपमान करना है
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि उत्तर प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री अपनी असफलताओं और जबाबदेही से मुंह चुराने के बजाय तत्काल रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करें और प्रतियोगी छात्रों के ऊपर ऐसे अनर्गल लांछन लगाना बन्द करें । कहा कि 2 प्रतिशत प्रतियोगी छात्रों के पास भी बाइक नहीं होगी लेकिन मुख्यमंत्री ने 4 लाख छात्रों की रोज की हजारों की कमाई गिना डाली । ऐसा गैर जिम्मेदार बयान उन छात्रों की भावनाओं का अपमान है जो दिन – रात मेहनत कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और अपने घर -परिवार से दूर कठिन जीवन जीने को मजबूर हैं । ज्ञापन में मुख्यमंत्री से अपना बयान वापस लेते हुए प्रयागराज के प्रतियोगी छात्रों से सार्वजनिक माफी की मांग की गई ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन, लल्लन पटेल,नयन कुशवाहा, विनय पांडेय,राजेंद्र अग्रवाल, विक्रम पटेल,इरशाद उल्ला,राजू केसरवानी,दिलीप पटेल, सत्येंद्र बहादुर सिंह, चंद्र विशाल, समीर मिश्रा,अभय सरोज, कामेश्वर सोनकर,सोमेश्वर पांडे सोमू, विशाल सोनकर, संतोषानंद महाराज,अजय श्रीवास्तव, विकास चंद्र चौरसिया, श्याम जी शुक्ला, भरत लाल उपस्थित रहे ।