इंटास फाउंडेशन,अपना घर ट्रांजिट होम में हुआ कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

प्रयागराज २० मार्च
कैंसर रोगियों और उनके देखभाल कर्ताओं के लिए इंटास फाउंडेशन अपना घर ट्रांजिट होम,निकट के पी यू सी छात्रावास, प्रयागराज में एक प्रभावशाली कैंसर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. सोनिया तिवारी वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट कमला नेहरू मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा किया गया। डॉ. तिवारी ने कैंसर के प्रकार,उसके इलाज,देखभाल और रोकथाम के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। यह सत्र पूरी तरह से इंटरैक्टिव रहा, जिसमें मरीजों और देखभाल कर्ताओं ने अपने सवाल पूछे और उनके उत्तर पाए। सत्र के अंत में सभी प्रतिभागियों ने संतोष और आत्मविश्वास महसूस किया, क्योंकि उनकी शंकाओं का समाधान हो चुका था। डॉ. तिवारी ने अपना घर ट्रांजिट होम में दी जा रही सुविधाओं और फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे मरीजों और उनके परिवारों के लिए एक सुरक्षित और सहायक वातावरण बताया। यह सत्र न केवल जानकारी वर्धक रहा, बल्कि सभी के भीतर सकारात्मकता और आशा का संचार भी हुआ। प्रोजेक्ट असोशीएट शिवांजली त्रिपाठी और प्रोजेक्ट काउंसलर हर्षिता सिंह ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक सत्रों का आयोजन लगातार किया जाता रहेगा, ताकि यहां रहने वाले कैंसर रोगियों और उनके देखभाल कर्ताओं का संबल और विश्वास लगातार मजबूत बना रहे।