अयोध्याउत्तर प्रदेश

अवध विवि के प्रॉक्टोरियल टीम द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

अवध विवि के शैक्षणिक भवनों में वाहनों से नही जा सकेंगे छात्र

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में शीतकालीन अवकाश के बाद विभिन्न विभागों में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की चहल कदमी बढ़ी। आगंतुक छात्र वाहनों की पार्किंग के उपरांत ही परिसर में प्रवेश कर पायेंगे। परिसर की सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने टी प्वाइंट पर वैरिकेटिंग कर मोटर साइकिल से आने वाले छात्र-छात्राओं की सघन तलाशी कराई गई और उन्हें पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को खड़ा करने का निर्देश दिया गया। इस तलाशी अभियान में मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र के नेतृत्व में प्राक्टोरियल के टीम व सुरक्षा कर्मी प्रातः 10 बजे से मुस्तैद रहे। विद्यार्थियों के आईकार्ड को देखने के उपरांत प्रवेश दिया गया। इन विद्यार्थियों के वाहन को योग ध्यान केन्द्र में पार्किंग कराई गई। प्रो0 मिश्र ने बताया कि परिसर में पैदल आने वाले छात्र-छात्राओं के सुविधा के दृष्टिगत कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर लाइब्रेरी के सामने टी प्वाइंट के वैरिकेटिंग पर छात्र-छात्राओं के वाहन को पूर्णतः रोक लगा दी गई है। इसके लिए विभागों को पूर्व में ही सूचित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि परिसर को पूरी तरीके से सीसीटीवी कैमरे से आच्छादित कर दिया गया है। विद्यार्थियों द्वारा तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए देखे गए है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसी के दृष्टिगत टी प्वाइंट पर वैरिकेटिंग पर वाहनों को रोक लगाई गई है। इससे परिसर के छात्र-छात्राओं को पैदल चलने में सुविधा होगी। इस चेकिंग अभियान में डाॅ0 अंशुमान पाठक, डाॅ0 त्रिलोकी यादव, डाॅ0 अंकित मिश्रा, डाॅ0 अंकित श्रीवास्तव, डाॅ0 पंकज सिंह सहित सुरक्षा कर्मी तैनात रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button