उत्तर प्रदेशप्रयागराज

अंतर रेलवे सांस्कृतिक नाटक प्रतियोगिता -2024 का आयोजन आज से 6 मार्च तक

प्रयागराज ०३ मार्च 
बीके यादव/ बालजी दैनिक
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा दिनांक 04 मार्च 2025 से 06 मार्च 2025 तक अंतर रेलवे सांस्कृतिक नाट्य प्रतियोगिता -2024 (नाट्य महोत्सव) का आयोजन किया जा रहा है I इस प्रतियोगिता में भारतीय रेल की सभी क्षेत्रीय रेलवे व इकाईयों की नाट्य टीम द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी I प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि उपेन्द्र चन्द्र जोशी, महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे एवं विशिष्ट अतिथि चेतना जोशी, अध्यक्षा, उमरे महिला कल्याण संगठन उपस्थित रहेंगे I इस अवसर पर भारतीय रेल के सभी क्षेत्रीय रेलवे व इकाईयों से लगभग 300 प्रतिभागियों के उक्त नाट्य  महोत्सव  में भाग लेने की संभावना है I
उक्त प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज में किया जा रहा है I प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु आये हुए सभी क्षेत्रीय रेलवे व इकाईयों की नाट्य टीमों के ठहरने एवं खान –पान की व्यवस्था उत्तर मध्य  रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है I उक्त सभी टीमो को परिवहन सुविधा भी  उत्तर मध्य  रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है I
दिनांक 04 मार्च 2025 को 09:45 से उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के अभिनन्दन समारोह उपरांत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरम्भ किया जाना है I प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी के स्वागत अभिभाषण के पश्चात सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी जाएगी I महाप्रबंधक के सम्बोधन एवं प्रतियोगिता से सम्बंधित दिशा – निर्देश उपरांत कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा I प्रतियोगिता में विजेताओं का निर्णय  प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया जायेगा I
प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर मध्य रेलवे द्वारा संपन्न कराया जा रहा है I उक्त नाट्य प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 06 मार्च 2025 को आयोजित किया जाना है I जिसमे उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एवं अध्यक्षा, उमरे महिला कल्याण संगठन द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button