बस्तेपुर प्रधान के द्वारा कराया जा रहा है इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य

कुठौंद जालौन, विकासखंड कुठौंद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बस्तेपुर में खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी, ग्राम विकास अधिकारी वेद प्रकाश के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना के अंतर्गत राजकुमार बाल्मीक के दरवाजे से गजेंद्र कुमार के खेत तक इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है वहां उपस्थित प्रधान प्रतिनिधि वीरपाल दोहरे ने बताया कि यह इंटरलॉकिंग निर्माण का मोहल्ला वासियों की परेशानी को देखते हुए कराया जा रहा है क्योंकि अभी बरसात में यहां पर जल भराव हुआ था जिससे आम आदमी को निकालने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की आवश्यकता को देखते हुए यह इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसकी लंबाई लगभग 100 मीटर तथा चौड़ाई 13 फीट के लगभग है उन्होंने बताया कि और भी कई सीसी एवं इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य कराए जा चुके हैं और आवश्यकता के अनुसार और भी गांव में विकास कार्य कराए जाएंगे