प्रयागराज

इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन हुआ संपन्न

बीके यादव/ बालजी दैनिक

प्रयागराज-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन दिनांक 25 से 29 सितंबर तक कराया गया जिसमे कृषि विपणन एवम कृषि विदेश व्यापार, प्रयागराज मंडल से चार कृषकों एवम् निर्यातकों को निर्यात उन्मुख बनाने के लिए निःशुल्क पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभाग कराया गया इजीo जिज्ञासु मिश्रा हरवारी सुपर फूड (FPO), प्रसंस्करण कर्ता ग्रैंड मां मिलेटस श्री रवीन्द्र कुमार, श्री अनिल शुक्ला, पुष्पांजलि ग्रामोद्योग, दीपांजलि ग्रामोद्योग एवं जे.पी. फ़ूड प्रोडक्ट्स द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवम विक्रय किया गया । वही भौगोलिक उपदर्शन GI गैलरी में भी प्रयागराज मंडल से इलाहाबाद लाल सुखा अमरुद एवं प्रतापगढ़ अवला उत्पाद का प्रदर्शन किया गया l कृषि विपणन एवम कृषि विदेश व्यापार विभाग के मंडलीय अधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने ग्रेटर नोएडा जाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन एवं समन्यवय करते हुए प्रदर्शन व्यवस्था सुनिश्चित कराई।

ज्ञात हो कि प्रयागराज मंडल से विगत तीन वर्षों में लगभग 41 मीट्रिक टन आंवला उत्पाद, 391 मीट्रिक टन गन्ने का शीरा एवं 150 मीट्रिक टन अमरुद, हरी सब्जिया यथा भिंडी, हरी मिर्च, लोबिया का निर्यात खाड़ी देशों एवम नेपाल में प्रमुखता से किया जाता है। वर्तमान में नान बासमती चावल से भारत सरकार द्वारा निर्यात रोक हटाए जाने के उपरांत मंडल से चावल निर्यात पुनः तेजी पकड़ने की संभावना है।
डाo दिनेश चंद्र, सहायक कृषि विपणन अधिकारी प्रयागराज मंडल, द्वारा बताया गया कि कृषि विपणन एवम कृषि विदेश व्यापार विभाग के अंतर्गत कृषि निर्यात नीति 2019 संचालित है जिसके अंतर्गत कृषक /प्रसंस्करण कर्ता /निर्यातक को निः शुल्क प्रतिभाग कराया जाता रहा है जिससे उन्हें अपने उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय व्यापारियों /खरीददारों के समक्ष प्रस्तुत करने का मौका मिलता है, इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में 70 देशों के लगभग 350 बायर्स ने प्रतिभाग किया है । हमारे कृषि उत्पादों की न्यूटीशनल वैल्यू एवम स्वाद बेहतर होने के कारण विदेशी बायर्स द्वारा पसंद किया जाता रहा है एवम प्रतिभागियों को अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में निर्यात करने के कुछेक ऑर्डर भी प्राप्त हुए है l

वही इजीo जिज्ञासु मिश्रा, हरवारी सुपर फूड प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड ने अवगत कराया है की न्यूजीलैंड, बेनिन रिपब्लिक, इजिप्ट और संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापारियों/ बायर्स द्वारा शहद, चावल, देशी घी, अलसी बीज और तेल के क्रयदारी आदेश मिले है निर्यात हेतु नमूना परीक्षण को दे दिया गया है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button