मणिप्राण संगठन के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
तारुन, अयोध्या l परशुराम वर्मा स्मारक महिला महाविद्यालय ब्लाक तारुन अयोध्या में मणिप्राण संगठन ने महाविद्यालय के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में मणिप्राण संगठन के मुख्य संरक्षक के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम अध्यक्ष इन्द्रा देवी, मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 सुषमा सिंह तथा अतिथि के रूप में पूनम देवी, माला देवी, रंजनलता सिंह मंचासीन रही। कार्यक्रम का मुख्य संचालन गीता एजुकेशनल इंस्टीट्यूट कनकपुर झगरौली के प्रबंधक कर्मवीर वर्मा जी ने की। कार्यक्रम में संगठन सचिव अंकित वर्मा ने संगठन के बारे में बताया। मुख्य संरक्षक श्री राम चन्द्र वर्मा जी ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। वीर रस के कवि मनोज सिंह ने अपनी कविताओं के माध्यम से महिलाओं का सम्मान किया। राधेश्याम शर्मा जी ने स्त्री को सभी रूपों में श्रेष्ठ बताया। महाविद्यालय प्रबंधक प्रेम कुमार वर्मा जी ने मणिप्राण संगठन के कार्यो की सराहना करते हुए स्त्री के अधिकारों की बात कही। प्राचार्या डॉ सुषमा सिंह ने जाति एवं वर्ण व्यवस्थाओं का खण्डन करते हुए स्त्री सम्मान की बात कही। मणिप्राण संगठन अध्यक्ष मंशूभाई ने संतोष प्रजापति व महाविद्यालय परिवार तथा सभी आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंचासीन अतिथियों को एक-एक विदुषी महिला की फोटो और एक-एक गुलाब का पौध सप्रेम भेंट किया गया। मुख्य संरक्षक जी ने महाविद्यालय प्रबंधक प्रेम कुमार वर्मा जी को डायरी अंगवस्त्र तथा प्राचार्या डॉ सुष्मा सिंह जी को डायरी सप्रेम भेंट की। कार्यक्रम में मणिप्राण संगठन के मुख्य सलाहकार श्री राम नेवल वर्मा जी, मण्डल अध्यक्ष विशाल वर्मा जी, मणिप्राण शिक्षा एवं सजकता कार्यक्रम प्रभारी खुश्बू कुमारी, पूजा मौर्या, लक्ष्मी गौड़, शुभम वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।