उत्तर प्रदेशउरई

जिला कांग्रेस कमेटी जालौन के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया,

उरई जालौन, आज दिनांक : 08/03/2025 दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर ज़िला कांग्रेस कमेटी जालौन के तत्वाधान में “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस “ ज़िला कांग्रेस कमेटी कार्यालय शहीद भवन अजनारी रोड पर मनाया गया जहाँ महिलाओं को पुष्प भेट कर उनका स्वागत किया !

कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री धीरेंद्र शुक्ला जी और जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस श्रीमती शकुंतला पटेल जी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अरविंद सेंगर जी ने कहा कि आज पुरुषों से कंधा से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में योगदान दे रही चाहे घरेलू हो ,राजनैतिक हो या सामाजिक हो अपना डंका बजवा रही है ! महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती शकुंतला पटेल जी ने कहा की आज़ादी की लड़ाई में पीठ पर अपना बच्चा बांध कर लड़ने वाली रानी लक्ष्मी बाई महिलाओ के लिए उद्धरण है !उपाध्यक्ष मो॰फ़ैज़ानुल हक और श्री कमल दोहरे और श्री जितेंद्र मिश्रा जी ने कहा की एक महिला अगर पढ़ लिख लेती है तो वो घर संभालने से लेकर बालबच्चों का भविष्य संभालने से लेकर प्रदेश चलाना हो देश चलाना हो अनेकों उदहारण मिलते है देश की प्रथम प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी हो या वर्तमान में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी हो देश की महिलाओ का नेतृत्व किया !

आगे तमाम कांग्रेसजनों ने मातृ शक्ति दिवस पर अपने अपने विचार रखे !
कार्यक्रम में उपस्थित :-श्रीमती शीला ,श्रीमती कर्पूरी देवी ,श्रीमती सुमन देवी ,श्रीमती ज़ाहिदा बेगम ,श्रीमती जन्नत रहमानी ,श्रीमती संध्या देवी ,श्रीमती आशा देवी ,श्रीमती मीनू सिंह ,श्री राजेश प्रजापति ,अय्यूब अंसारी जी ,श्री देवेंद्र बाल्मीक ,श्री नील दुबे ,श्री आला बख्श ,श्री शेर सिंह दोहरे ,श्री अमिताभ दीक्षित ,श्री सगीर अली आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button