एनजीबीयू में छात्राें के लिए इंटर्नशिप ड्राइव का आयाेजन किया
प्रयागराज 19 नवंबर
बीके यादव/ बालजी दैनिक
नेहरू ग्राम भारती (मानित विश्वविद्यालय) के कॉर्पोरेट रिसोर्स सेल (सीआरसी) ने जानामी फाउंडेशन के साथ एक इंटर्नशिप ड्राइव का आयोजन किया। जनामी के प्रबंधक श्री स्वप्निल सिंह ने इंटर्नशिप के लिए 4 छात्रों का चयन जिसमें साक्षी सिंह, दीपांजलि सिंह, विवेक कुमार और सार्थक तिवारी काे इसमें दस हजार रुपये प्रति माह के वजीफे और कार्य के समय में लचीलेपन के साथ छह महीने की इंटर्नशिप प्रदान की गई। यह अभियान विश्वविद्यालय की “लर्न विथ अर्न” नीति के अनुरूप है, जो छात्रों को व्यावहारिक उद्योग अनुभव प्रदान करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के डीन प्रो. राजेश केसरी ने की। कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डॉ. इंदल सिंह एवं सभी संकाय सदस्यों के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय की सीआरसी टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।