निजी चिकित्सालय के औचक निरीक्षण के दौरान मिली कमियों से आईपीडी की गई निरस्त

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे निजी चिकित्सालय के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों के दृष्टिगत उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशों में डॉ मनोज कुमार देशमणि उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (नोडल अधिकारी) की टीम द्वारा जनपद के शेखर हॉस्पिटल नैपालापुर व तुलसी नर्सिंग होम नवीन चौक सीतापुर का निरीक्षण विगत दिनों किया गया था निरीक्षण के दौरान उक्त निजी अस्पताल मानकों के विपरीत एवं बिना अधिकृत चिकित्सकों व पैरामेडिकल के संचालित पाया गया था निरीक्षण के समय संबंधित प्रभारियों को नोटिस पत्र दिया गया था नोटिस का प्रति उत्तर संतोषजनक न पाए जाने पर दोनों निजी चिकित्सालयो की आईपीडी सेवा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है।
डॉ अनूप श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर द्वारा बताया गया कि जनपद में मानकों के विपरीत निजी चिकित्सालय झोलाछाप डॉक्टर पंजीकृत अपंजीकृत का समय समय पर निरीक्षण किया जाएगा अनियमितता पाए जाने पर संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी जिससे स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहे और जनता को निजी चिकित्सालय में किसी प्रकार का उत्पीड़न न सहना पड़े ।