सिंचाई खंड को अब मिलेगा नया कार्यालय
अधिशाषी अभियंता प्रमोद कुमार ने नारियल फोड़ किया नए कार्यालय का नींव पूजन
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर सिंचाई विभाग कॉलोनी में स्थित सिंचाई खंड का कार्यालय जो काफी समय से स्थित है जिस भवन ये कार्यालय संचालित किया जा रहा था उसकी इमारत काफी जर्जर ही चुकी थी ।
अब कार्यालय से चंद कदमो की दूरी पर आज कार्यालय का नींव पूजन किया गया ।इस कार्यालय को बनाने के लिए अधिशाषी अभियंता प्रमोद कुमार के अथक प्रयासों से शासन के द्वारा मंजूरी मिल सकी उस से पहले भी कई बार नए कार्यालय की मंजूरी के लिए शासन को लिखा गया था।आपको बता दे कि सिंचाई विभाग के कार्यालय काफी समय से इसी परिषर में संचालित हो रहा है । अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि नए कार्यालय में सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिससे राजकीय कार्य की करने और आसानी होगी ।सहायक अभियंता प्रथम।निखिल प्रसाद ने बताया व सहायक अभियंता रंजीत सिंह ने बताया कि अधिशाषी अभियंता ने जब से सीतापुर में अपना कार्यभार ग्रहण किया है उन्होंने सिंचाई खंड के अंतर्गत आने वाली सभी नहरों की समुचित देख रेख की व पूरा कार्य अपनी निगरानी में ही कराया जिस से कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी न आने पाए ।इस अवसर पर निवर्तमान अवर अभियंता सुनील कुमार अवर अभियंता महेंद्र प्रताप गौतम अवर अभियंता शुभम गुप्ता सहायक अभियंता अनुप राजवंशी आशीष गुप्ता शिवसागर अवस्थी पुरुषार्थ मिश्र अवर अभियंता आशीष सिंह गौरव शर्मा सहित सिंचाई खंड के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।