हरियाणा

हो गई घोषणा! अबकी बार दिवाली पर हरियाणा वालों को मिला छप्परफाड़ छुट्टियों का तोहफा, यहाँ देखें लिस्ट

चंडीगढ़। हरियाणा में दीपावली पर सभी स्कूल पांच दिन और सरकारी कार्यालय चार दिन बंद रहेंगे। सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अब छोटी दीपावली का अवकाश 30 अक्टूबर को होगा।

31 अक्टूबर को बड़ी दीपावली की छुट्टी होगी। पहले एक नवंबर को बड़ी दीपावली और 31 अक्टूबर को छोटी दीपावली का अवकाश घोषित किया गया था, जिसमें अब बदलाव किया गया है।

एक नवंबर को हरियाणा दिवस का अवकाश रहेगा, जबकि दो नवंबर को विश्वकर्मा दिवस/गोवर्धन पूजा का अवकाश है। तीन नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। इसके बाद चार नवंबर को ही स्कूल-कॉलेज और सरकारी कार्यालय खुलेंगे।

वहीं, सरकारी विभागों, बोर्ड-निगमों और स्वायत्त संस्थाओं में लगे सभी कच्चे-पक्के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दीपावली पर 12 हजार रुपये अग्रिम दिए जाएंगे ताकि वह अच्छे से त्योहार मना सकें।

वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। अग्रिम राशि के लिए कर्मचारियों को 27 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा। अनुबंध आधार पर लगे उन्हीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अग्रिम राशि मिलेगी, जिन्हें कार्य करते एक साल हो गया है और अगले दस महीने तक जिनकी सेवाएं जारी रहेंगी।

कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए आज अंतिम मौका

कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए बुधवार को अंतिम मौका मिलेगा। कॉलेजों में दाखिले के लिए आनलाइन पोर्टल 23 अक्टूबर तक खोला गया है। दाखिला लेने से वंचित रहे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

अभी तक 345 कॉलेजों में स्नातकोत्तर कक्षाओं के 88 कोर्सों के लिए एक लाख 86 हजार 680 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था, जिनमें एक लाख 74 हजार 152 आवेदन सही पाए गए और एक लाख 32 हजार 644 दाखिल हुए हैं। इनमें 73 हजार 644 एससी व बीसी विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है, जबकि 76 हजार 612 लड़कियां हैं। 12 हजार 320 विद्यार्थी राज्य के बाहर से हैं।

इसी तरह स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए 209 कॉलेजों के 64 कोर्सों में 22 हजार 702 दाखिले हुए हैं। पीजी कक्षाओं में 39 हजार 614 पंजीकरण हुए और 35 हजार 550 आवेदन सही मिले। अब भी 11 हजार 582 आवेदनों का सत्यापन लंबित है। 22 हजार 702 दाखिलों में 11 हजार 637 विद्यार्थी एससी व बीसी, 18 हजार 598 लड़कियां और 1982 दाखिले राज्य के बाहर से हुए हैं।

पीजी कक्षाओं में विश्वविद्यालय में दाखिलों का ब्योरा

विश्वविद्यालय दाखिलेमदवि, रोहतक -6675कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय -5113आइजीयू, मीरपुर -2092सीडीएलयू, सिरसा -1811सीबीएलयू, भिवानी -1702

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button