स्वाधीनता दौड़ तिरंगे के साथ आयोजित होना बड़े गर्व की बात – शेर बहादुर शेर
स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में आजादी के प्रणेता रहे बाबा लंगड़ दास की याद में 15 नवंबर को भव्य मेले का आयोजन
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
जानाबाजार , अयोध्या l स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में आजादी के प्रणेता रहे बाबा लंगड़ दास की याद में उनकी समाधि स्थल ककरहिया खजुरीपुर पोस्ट जाना बाजार जनपद अयोध्या में भव्य कार्य क्रम के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो आज दिनांक 14 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे से अखंड रामायण का पाठ शुभारंभ होगा जिसकी पूरा पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण भंडारा 15 नवंबर को शाम 5:00 बजे आयोजित किया गया है l 15 नवंबर को ही दोपहर 1:00 बजे बाबा फुल्लुरदास की समाधि से 3 किलोमीटर बाबा लंगड दास की समाधि स्थल तक स्वाधीनता दौड़ तिरंगे के साथ आयोजित की गई है l दोपहर 2:00 बजे लोक गायक छोटेलाल प्रजापति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मेला स्थल ककरहिया पर ही रहेगा l भूतपूर्व सैनिक सम्मान एव पुरस्कार वितरण समारोह शाम 5:00 बजे मेला स्थल पर ही होगा l उपरोक्त मेला आयोजक समिति के संयोजक शेर बहादुर शेर ने कहा कि सभी क्षेत्रवासियों का इस सम्पूर्ण कार्यक्रम पूर्ण सहयोग रहता है l संयोजक शेर बहादुर शेर ने समस्त क्षेत्रवासियों,दुकानदार भाइयों एवं सहयोगियों से अपील की गई है कि समय से मेले में पहुंचकर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का आनंद लें और मेले की शोभा बढ़ाएं। इस अवसर पर मेला संयोजक शेर बहादुर शेर पत्रकार , अध्यक्ष चिंतामणि सिंह, सहयोगी शुभम सिंह , पवन सिंह , शक्ति सिंह , सर्वेश सिंह , जुलम सिंह, अर्जुन सिंह , अंश सिंह , सनी सिंह , उमेश सिंह , सहित सैकड़ों लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में तन, मन, धन से लगे हुए है l