आरोप है रेउसा पावर हाउस में कनेक्शन के नाम पर खेला जा रहा बड़ा खेल

👉आखिर किसके सह पर उपभोक्ताओं से की जा रही अवैध वसूली
👉मीटर रीडर की अवैध वसूली बनी चर्चा का विषय
सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले के रेउसा बम्भनवा पॉवर हाउस में एक बड़ा घोटाला सामने आया है।यहां तैनात मीटर रीडर द्वारा बिजली कनेक्शन के नाम पर भोले- भाले उपभोक्ताओं से अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है।
लोध पुरवा निवासी गुमानी पुत्र गोकरन ने बताया कि एक साल पहले चंद्रसेनी निवासी तेजपाल राज ने कनेक्शन के नाम पर अट्ठाइस सौ रुपए लिए थे। लम्बे समय बाद उपभोक्ता के बार-बार कहने पर किसी अज्ञात व्यक्ति का मीटर लगा दिया गया। जब इसकी जानकारी हुई तो उपभोक्ता ने अपने नाम का मीटर लगाने की मांग की,लेकिन मीटर रीडर टालमटोल कर रहा है।
सूत्रों अनुसार इस तरह के कई अन्य मामले सामने आए हैं।इंदलपुरवा के बाबू से प्रतिमाह एक सौ रुपए की वसूली की जा रही है। ईरापुर सुतौली के कन्नू यादव से बाइस सौ रुपए, पतरासा के असीर अहमद से चौबिस सौ रुपए,बटोहा के नरेश बनिया से बाइस सौ रुपए,चन्द्रसेनी के सतेंद्र सिंह से बाइस सौ रुपए, लालसाह पुरवा के कल्लू कबरिया से पच्चिस सौ रुपए और राकेश सिंह से बाइस सौ रुपए लिए गए।
सभी पीड़ितों का कहना है कि पैसे लेने के बाद न तो उन्हें कोई कनेक्शन दिया गया और न ही कोई कागजात दिए गए।
सूत्रों के अनुसार यह पहला मामला नहीं है इस तरह की शिकायतें तो पहले भी आती रही हैं। इस मामले में विभागीय जांच की मांग की जा रही है।
*क्या बोले जिम्मेदार”
मामले को लेकर रेउसा पॉवर हाउस के एसडीओ (उप खण्ड अधिकारी)ने बताया जानकारी की जा रही हैं दोषी पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही सहित एफ आई आर की जाएगी।