इटियाथोक-बाबागंज मार्ग पर जरा संभल के चलना, वर्ना तय है गड्ढों में गिरना

खस्ताहाल सड़क कर रही बेहाल,आखिर कब जागेंगे जिम्मेदार
20 किलोमीटर में बनी यह सड़क गड्ढा मुक्ति के दावे की खोल रही है पोल
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। जिले के इटियाथोक क्षेत्र में क्षेत्र की लाइफ लाइन कहे जाने वाला इटियाथोक-बाबागंज मार्ग खस्ताहाल है। 20 किलोमीटर में बनी यह सड़क गड्ढा मुक्त के दावे की पोल खोल रही है। यहां से आप गुजर रहें हो तो संभल कर चलें। जिससे गंतव्य तक आसानी से सही सलामत पहुंच सकें। जरा सी असावधानी पर मार्ग पर बने गड्ढे में फंसकर आप गिर सकते हैं और वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त होसकता है। इसकी मरम्मत पर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नहीं है। वहीं हिचकोले खाकर आवागमन करने के लिए मुसाफिर विवश हैं। इस मार्ग का 52.40 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण होने के दावे किए जा रहे थे। अतिरिक्त जिला मार्ग में शामिल 20 किलोमीटर लंबी यह सड़क 12 माह में बनकर तैयार होने की बात भी कही जा रही थी,जो अभी तक परवान नहीं चढ़ सकी है। क्षेत्र के दिनेश, हरीश,रामू,राकेश,पारसनाथ आदि कहते हैं कि सड़क ना बनने से लोगों में निराशा देखी जा रही है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग खंड-दो के अवर अभियंता उपेंद्र सिंह का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए सारी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। जल्द ही लोगों को खुशखबरी मिलेगी।