उत्तर प्रदेशउरई

जुगराजपुर टिकरी संपर्क मार्ग पर राह गीरो का निकलना हुआ मुश्किल

कुठौंद जालौन, विकासखंड कुठौंद की नहर कोठी से जुगराजपुर संपर्क मार्ग में पिछले 2 वर्ष से सड़क पर मरम्मत कार्य नहीं किया गया है कई लोग 1076 पर कई बार शिकायत कर चुके हैं नहर विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग पर जिम्मेदारी छोड़कर टाल देता है पीडब्ल्यूडी विभाग नहर विभाग की जिम्मेदारी बताकर कर टाल देता है कई रोगियों और बुजुर्गों को दौंची से बहुत ही परेशानी होती है इस सड़क पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और एक दिन दौंची की वजह से वी पी सिंह सेंगर जुगराजपुर जिनकी मोटरसाइकिल की चाबी खो गई थी राह गीरों को बहुत परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है शिकायतकर्ता शिव सिंह जादौन बृजेंद्र सिंह राजावत ,मंगल रजक, छोटू भदोरिया ,रवि राजावत आदि लोगों का कहना है इस रोड पर शीघ्र ही मरम्मत कार्य होना चाहिए वैसे सरकार के पास बजट नहीं रहता है पर नहर की खुदाई जेसीबी से हो रही है जिसको मजदूरों से करवाना चाहिए था जिससे महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मजदूरों को रोजगार मिल जाता जिनसे उनके जीवन यापन में मदद मिलती लेकिन दमणों द्वारा जेसीबी से नाला खुद वाया गया उरई औरैया स्टेट हाईवे से कई ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग की अधिकारियों के द्वारा शीघ्र इस रोड की मरम्मत करवानी चाहिए यह संपर्क मार्ग मुख्य रूप से आल, बिजवाहा,जुगराजपुर, टिकरी करमुखा, लोहई आदि गांवों को जोड़ता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button