भेद–भाव मिटाकर ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव– आशीष कुमार श्रीवास्तव
(वसंतोत्सव पर सरस्वती पूजन, सामूहिक प्रार्थना सभा एवं सम्मान पेंशन वितरण समारोह संपन्न)
अनिल सिंह/ बालजी दैनिक
प्रतापगढ़ | वसंतोत्सव के अवसर पर सरस्वती पूजन के साथ संस्था शारदा संगीत महाविद्यालय की विवादित भूमि को बचाने के लिए सामूहिक प्रार्थना सभा तथा संसार में स्वस्थ समाज के निर्माण एवं स्वस्थ सामाजिक मूल्यों की स्थापना हेतु जारी अभूतपूर्व मानवतावादी सामाजिक अभियान के अंतर्गत सम्मान पेंशन वितरण समारोह के मुख्य अतिथिगण क्रमशः भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव, आकाशवाणी केंद्र इलाहाबाद के पूर्व निदेशक लोकेश शुक्ल, इण्टर कालेज पारा हमीदपुर की प्रधानाचार्य पूनम इंसान, पत्रकार विशाल रावत एवं भाजपा की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रूचि केसरवानी सहित संस्था शारदा संगीत महाविद्यालय की छात्रा तन्वी श्रीवास्तव को अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी सामाजिक संघ की ओर से सारस्वत अभिनन्दन संहित सम्मान पत्र से विभूषित किया गया | सरस्वती पूजनोपरांत शारदा संगीत महाविद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ सामूहिक प्रार्थना गीत की प्रस्तुति की गयी | संस्था की प्राचार्य बीना श्रीवास्तव द्वारा सभी का स्वागत किया गया | समारोह का सञ्चालन शिक्षाविद एवं साहित्यकार अनिल कुमार ‘निलय’ द्वारा किया गया जिन्हें हाल ही में उत्तर प्रदेश हिन्दी संसथान द्वारा उमाकांत मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान प्रदान किया गया तथा अध्यक्षता डॉ० दयाराम मौर्य ‘रत्न’ द्वारा की गयी | सुनील कुमार सिंह द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया |
समारोह के मुख्य अतिथि आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहाकि हर प्रकार के भेद-भाव को मिटाकर ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है | उन्होंने अम्मा साहेब ट्रस्ट द्वारा स्वस्थ सामाजिक मूल्यों की स्थापना हेतु किए जा रहे प्रयत्नों की प्रशंसा और सराहना किया | लोकेश शुक्ल ने भजन एवं गीत की प्रस्तुति के साथ स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु नैतिकता के सभी मूल्यों पर कायम रहते हुए जारी अभियान को गति एवं प्रगति प्रदान करने के प्रयत्नों की सराहना किया | पूनम इंसान ने कहाकि अभूतपूर्व मानवतावादी सामाजिक अभियान सफल होगा और स्वस्थ समाज के निर्माण के साथ स्वस्थ सामाजिक मूल्यों की स्थापना भी होगी | ट्रस्टी आनन्द मोहन ओझा ने कहाकि अम्मा साहेब ट्रस्ट की अभूतपूर्व कार्ययोजना स्वयं में एक आन्दोलन है जिससे समाज में बड़ा परिवर्तन आएगा और प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों को सम्मान पेंशन से विभूषित किया जाना जब संभव होगा तब प्रत्येक व्यक्ति हर प्रकार की असामाजिक बातों से दूर रहने के लिए स्वयं संकल्पित होगा जिससे सभी का खुली हवा में साँस लेना संभव होगा |
उक्त अवसर पर डॉ० शाहिदा, राकेश कुमार कनौजिया, राजीव कुमार आर्य, डॉ० सीमा दीवान, संतोष कुमार मिश्रा, डॉ० सरोज शुक्ला, लीलावती सरोज, रामलली मौर्य, राम प्रकाश तिवारी, रवि केसरवानी, मनप्रीत कौर, श्याम शंकर शुक्ल ‘श्याम’, कुञ्ज बिहारी लाल मौर्य ‘काकाश्री’, साधु दूबे, प्रताप सिंह, राम अवध मिश्र, शाह मोहम्मद मसूद, कल्पना तिवारी एवं श्वेता गुप्ता तथा शारदा संगीत महाविद्यालय के तमाम छात्र–छात्राओं सहित उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे |