पूर्णागिरि मेले के लिए इज्जतनगर मंडल ने दो जोड़ी और मेला विशेष ट्रेन जारी कीं

दैनिक बालजी न्यूज
ललित कुमार कश्यप
बरेली । पूर्णागिरि मेले के लिए पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने दो जोड़ी और मेला विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी की है। ये अनारक्षित श्रेणी की ट्रेनें हैं। 05307/05308 टनकपुर-बरेली और 05309/05310 पीलीभीत-टनकपुर मेला विशेष ट्रेनों का संचालन 19 मार्च से 30 जून तक प्रतिदिन किया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी।
05308 बरेली-टनकपुर मेला विशेष ट्रेन बरेली जंक्शन से रात 2:05 बजे चलने के बाद बरेली सिटी, इज्जतनगर, भोजीपुरा, सेंथल, बिजौरिया, शाही, पीलीभीत, मझोला पकड़िया, खटीमा होते हुए अगले दिन तड़के 5:45 बजे टनकपुर पहुंचेगी। वापसी में 05307 टनकपुर-बरेली मेला विशेष ट्रेन रोज रात 9:20 बजे टनकपुर से चलने के बाद रात 12:55 बजे बरेली जंक्शन आएगी।
कासगंज-टनकपुर मेला विशेष गाड़ी
पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए कासगंज-टनकपुर के बीच एक जोड़ी मेला विशेष ट्रेन का संचालन 16 मार्च से शुरू हो चुका है। इस ट्रेन का संचालन 30 जून तक प्रतिदिन किया जाएगा। 05451 कासगंज-टनकपुर मेला स्पेशल कासगंज से सुबह पांच बजे चलेगी। यह कछला, उझानी, बदायूं, रामगंगा होते हुए सुबह 7:42 पर बरेली जंक्शन व 7:58 बजे बरेली सिटी आएगी।