धूम धाम से मनाया गया जगतगुरू राघवाचार्य जी महाराज का जन्मदिन

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामलला की धर्म नगरी अयोध्या में आज जगतगुरू राघवाचार्य जी का जन्मदिन बड़े ही धूम धाम से मनाया गया l अयोध्या के सैकड़ो संतों महंतों ने जगतगुरू राघवाचार्य जी को जन्म दिन की ढेर सारी बधाई एवं शुभ कामना संदेश दिया है l इस अवसर पर अयोध्या मीडिया सेंटर परिवार की तरफ़ से मीडिया सेंटर की प्रबंध निदेशक रूबी सोनी ने रामनामी गमछा एवं कनक बिहारी का चित्र भेंट कर स्वागत सत्कार किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया l इस अवसर पर अवध कमेंटवीक समाचार पत्र के प्रधान संपादक शिवकुमार मिश्र शिबू मिश्रा आहूजा, मीडिया सेंटर की प्रबंध निदेशक रूबी सोनी आदि लोग उपस्थित रहे l जन्मदिन पर पूज्य महाराज जी के जन्मदिन पर रामकोट मोहल्ले में सिद्ध पीठ रामलाल सदन के महंत जगतगुरू राघवाचार्य को कनक बिहारी सरकार का चित्र भेंट कर स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया l