उत्तर प्रदेशप्रयागराज
जगतगुरु शंकराचार्य की पेशवाई
महाकुंभ नगर 09 जनवरी
बीके यादव/बालजी दैनिक
शंकराचार्य जी का 108 जगहों पर हुआ स्वागत
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज की पेशवाई 9 जनवरी को पत्थरचट्टी रामबाग से निकली और शंकराचार्य जी का 108 जगहों पर स्वागत हुआ शंकराचार्य जी के स्वागत में हजारों की संख्या में लोग खड़े रहे तथा जगह-जगह पर स्वागत किया। आकर्षक का केंद्र रहें संत महात्मा, ढोल ताशे डमरू नृत्य आदि। जगद्गुरु शंकराचार्य जी ने गौ माता को राष्ट माता घोषित करने के लिए इसको समर्पित किया है। यह पेशवाई ऐतिहासिक रहीं। पूरे रास्ते में जाम लग गया था जिससे प्रशासन हलकान दिखा। पत्थरचट्टी से मलाका सब्जी मंडी, मोती महल चौराहा, चमेलीबाईधर्मशाला,जानसेनगंज,चौक घंटाघर, बहादुर गंज कीटगंज होते हुए बांध के रास्ते कुम्भ मेला में प्रवेश करते हुए शंकराचार्य शिविर में पहुंची।