ब्लॉक महेबा के सोहरापुर में जय बापू जय भीम जय संविधान का हुआ आयोजन
उरई जालौन,अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी एव यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष श्री अजय राय जी के संयुक्त आवाहन पर आज दिनांक 22/01/2025 दिन बुधवार को ज़िला कांग्रेस कमेटी जालौन के बैनर तले आज ग्राम-सोहरपुरआटा ब्लॉक महेवा में जय बापू जय भीम जय संविधान कार्यक्रम का सफल आयोजन श्री सरोहन सिंह जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ !
कार्यक्रम में ज़िला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष श्री धीरेंद्र शुक्ला जी ने कहा कि आज ये सरकार अपने महापुरुषों के अपमान का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही लगातार संविधान का अपमान कर रही है और बार बार संविधान को खत्म करने की बात विभिन्न मंचों से करती रहती है ! शोषित वंचित वर्ग इस सरकार में असुरक्षित महसूस कर रहा है !
ज़िला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष श्री फ़ैज़ानुल हक़ ने कहा की आज़ादी के बाद इस देश ने संविधान को ही राजव्यस्वस्था में ढाला और ये भरोसा महापुरुषों ने दिया था की समता की बात ,ग़रीब से ग़रीब व्यक्ति के लिए भी न्यायपालिका का दरवाज़ा खुला रहेगा लेकिन ये सरकार दलितों ,अल्पसंख्यकों पर लगातार हमलावर है और उनके अधिकारों का हनन कर रही है !
वही ,पूर्व ज़िला महासचिव श्री जितेंद्र मिश्रा जी और एससी एसटी विभाग के अध्यक्ष श्री देवेंद्र बाल्मिक जी ने संयुक्त रूप से कहा कि आज़ादी की लड़ाई में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी ने सीने पे गोली खायी तब जाकर ये आज़ादी और ये संविधान हमने पाया !
लेकिन ,अमित शाह का बयान बाबा साहब को लेकर बहुत ही निंदनीय था और इसका विरोध करते है !
कार्यक्रम में उपस्थित –
रूप सिंह ,प्रमोद कुमार ,अनुज चौधरी ,हृदेश चौधरी ,सतीश चौधरी ,निर्दोष पाल ,सगीर अली ,कुशल पाल सिंह ,अवधेश कुमार ,श्रोवण सिंह ,संतोष गोस्वामी ,राजेश कुमार ,पवन कुमार ,राजन ,महेश कुमार ,लोकेंद्र कुमार ,राजेंद्र प्रसाद ,आनंद बाबू आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे !