राजनीति में कुर्मी समाज बढ़ाए अपनी सहभागिता – जयकरन पटेल
कुर्मी महाकुम्भ में समाज को जोड़कर और महिलाओं की सहभागिता पर रहा प्रमुख ध्यान
अशोक कुमार वर्मा /बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। अयोध्या जनपद में राजनीतिक परिदृश्य में कुर्मी समाज की सहभागिता उम्मीद से बहुत ही कम है। इस समाज की संख्या किसी भी जाति से अधिक होते हुए भी उपस्थिति नाममात्र की है। कुर्मी समाज की उपस्थिति हर जगह दमदार हो इसके लिए महिलाओं के साथ पुरुषों को भी बराबरी की मेहनत करनी होगी। इस समाज के उत्थान के लिए जो भी सार्थक कार्य होंगे सभी का दिल से समर्थन करेंगे। यह बातें बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के पूरे काशीनाथ परिसर में आयोजित महाकुंभ कुर्मी में रविवार को कांग्रेस प्रदेश सचिव जय करन पटेल ने कहीं। उन्होंने कहा कि सभा करने का अवसर तो बतौर राजनीतिज्ञ कई दफा आता है, लेकिन विशेष तौर पर अयोध्या जनपद में लाखों की तादाद में कुर्मी समाज के मतदाता हैं फिर भी हर पार्टियों,दल, का नेतृत्व उपेक्षा कर रहा है इस लिए सामाज को एकजुट कर यह संदेश देना चाहते हैं कि राजनीतिक दल के मुखिया भागीदारी देने के लिए सोचे। कुशमाहा प्रधान योगेन्द्र वर्मा आयोजित महाकुंभ कुर्मी अयोजक सदस्य ने कहा कि कुर्मी समाज की महिलाओं से एकजुट होकर समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने को कहा। जागरूक होने के लिए तकनीकी शिक्षा लेने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के मार्गदर्शन पर चलकर कुर्मी समाज को सशक्त बनाया जा सकता है। कुर्मी समाज की कमी बताते हुए पटेल ने कहा कि चार कुर्मी एक जगह हो जाएं तो पांचवें कुर्मी को गिराने के लिए कई रणनीति बनने लगती हैं और बहुत सारी ऊर्जा अपनों की ही आलोचना में खर्च हो जाती है। यह नहीं होना चाहिए। कुर्मी समाज को तरक्की के रास्ते पर चलना है तो उसके लिए शिक्षा ग्रहण करना बहुत ही जरूरी है। बिना शिक्षा ग्रहण कोई तरक्की नहीं हो सकती।
जिस दिन समाज गलती करने वाले के खिलाफ आवाज उठा देगा उस दिन से कई बुराइयों पर विराम लग जाएगा। रामशिला पटेल की विधि मंच प्रदेश अध्यक्ष अपना दल कमेरा वादी ने अपने संबोधन में कहा सोया समाज कभी भी अपना मंजिल नहीं पा सकता इसलिए कुर्मी समाज को जागना होगा जिससे वह अपने अधिकारों को जाने प्रदेश और और केंद्र की मुखिया जो अपने समाज से निकलकर आगे आए ऐसे लोगों की तन मन धन से सहयोग होना चाहिए केंद्र और प्रदेश में जब तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री अपने समाज का नहीं बैठेगा तब तक कुर्मी समाज का भला होने वाला नहीं है इसलिए कुर्मी समाज से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी निगाह केंद्र और प्रदेश पर भी निगाह लगाए रखें। जो हमारे समाज के हित की बात करेगा हम उसी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। बीकापुर ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विकास करने में सबसे ज्यादा अपने समाज से ही दिक्कत आ रही हैं फिर भी आपस में समझा बूझकर कार्य किया जा रहा है। समाज में जागरूकता धीरे-धीरे तेजी से बढ़ रही है। पूर्व ब्लाक प्रमुख पूरा स्वामी नाथ वर्मा ने कहा आज के दौर में कुर्मी समाज सभी दलों में उपेक्षित चल रहा है इसलिए कुर्मी महाकुंभ का आयोजन किया गया जिससे लोगों में सक्रियता बने और आने वाले चुनाव में एकत्रित होकर अपने समाज के उम्मीदवारों को जीत सके। समाजवादी पार्टी के अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि समाज को समय-समय पर बैठक जनसभा का आयोजन कर उन्हें अपनी ताकत का एहसास इसी तरह से दिलाना चाहिए जिससे राजनीतिक दल के मुखिया कुर्मी समाज को प्रतिनिधित्व देने के लिए मजबूर होना पड़े। छोटा चुनाव हो या बड़ा चुनाव समाज के लोगों को आगे बढ़कर लड़ना चाहिए जीत और हर क्षेत्र की जनता पर निर्भर होता है कि हम कितना लोगों के दुख दर्द में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए हैं। आयोजित महाकुंभ कुर्मी कार्यक्रम में गुजरात से आए चिराग पटेल, लखीमपुर खीरी से अजय कुमार पटेल के अलावा सुल्तानपुर गोंडा बस्ती अंबेडकर नगर बाराबंकी से भी लोगों ने भागीदारी की। कुर्मी महाकुंभ जनपद अयोध्या से शिवप्रसाद वर्मा, प्रेम कुमार वर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, रामसागर वर्मा, फयाराम वर्मा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तारुन, राम भरोसे वर्मा, कुर्मी प्रहलाद रिटायर्ड शिक्षक, पूर्व एमएलसी तिलकराम वर्मा, राम सिंह पटेल राष्ट्रीय लोकदल,जिला पंचायत सदस्य राजेश कुमार पटेल, रामपति वर्मा उर्फ गोली, दिग्विजय वर्मा, शत्रुघ्न वर्मा जगजीवन वर्मा के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से से आए कुर्मी समाज के हजारों लोग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार पटेल तथा अध्यक्षता शिव प्रसाद वर्मा ने किया।