जालौन कांग्रेस कमेटी ने जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की मनाई पुण्यतिथि

उरई जालौन, आज दिनांक 17 जनवरी को 2025 दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर ज़िला कांग्रेस कमेटी जालौन के तत्वाधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि मनाई गई !जहाँ उनके चित्र पर माला डालकर उनके महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया !
कार्यक्रम में ज़िलाध्यक्ष श्री धीरेंद्र शुक्ला जी ने कहा कि उनका नारा आज भी जीवित है जहाँ उन्होंने कहा की ‘’अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो !पग पग पर अड़ना सीखो !जीना है तो मरना सीखो ! वह जन नायक कहलाते हैं। सरल और सरस हृदय के राजनेता माने जाते थे। सामाजिक रूप से पिछड़ी किन्तु सेवा भाव के महान लक्ष्य को चरितार्थ करती नाई जाति में जन्म लेने वाले इस महानायक ने राजनीति को भी जन सेवा की भावना के साथ जिया। उनकी सेवा भावना के कारण ही उन्हें जन नायक कहा जाता था ।
वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष श्री अरविंद सेंगर और श्री कमल दोहरे ने कहा की उन्होंने अपना जीवन जीवन शोषित ,पीड़ित और असहाय लोगो के लिए समर्पित कर दिया और लोगो के बीच समता को स्थापित करना ही उनका लक्ष्य रहा और देशवासियों को सदैव अपने अधिकारों को जानने के लिए जगाते रहे, !
वही ,ज़िला महासहिव श्री जितेंद्र मिश्रा और श्री राजेश प्रजापति जी ने कहा की पिछड़े ,दलितों और अल्पसंख्यकों को मुख्य धारा से जोड़ने और बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में उसे प्रगति-पथ पर लाने और विकास को गति देने में उनके अपूर्व योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित :- मो॰फ़ैज़ानुल हक ,श्री रामकुमार पुरोहित जी ,अय्यूब अंसारी जी ,श्रीमती शकुंतला पटेल जी ,श्री आला बक्श मंसूरी ,श्री अरविंद यादव जी ,श्री लोकेंद्र कुमार ,श्री बृजेन्द्र जी आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे !